इस अगस्त होगा महायुद्ध एक नहीं तीन योद्धा भिड़ेंगे आपस में

इस अगस्त होगा महायुद्ध एक नहीं तीन योद्धा भिड़ेंगे आपस में

Hrithik Roshan, Jr. NTR, Sunny Deol, Rajinikanth की तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज़ पर नज़र.

साल 2025 में कुछ बहुत बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की War 2 से लेकर Sunny Deol की Lahore: 1947 जैसी बड़े बजट की बड़ी फिल्मों का नाम शामिल हैं. अब खबर है कि 2025 में इन बड़ी फिल्मों का एक बहुत बड़ा क्लैश होने जा रहा है. चार बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में एक ही समय पर रिलीज़ की जा सकती हैं. कौन-कौन सी हैं ये फिल्में और कब हो सकती हैं रिलीज़, आइए जानते हैं. War 2 Collie Lahore 1947 Movie Release Date


War 2

War 2 Collie Lahore 1947 Movie Release Date

अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म पर बड़ी बारीकी से काम चल रहा है. इस साल 14 अगस्त को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जानी है. मगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म सोलो रिलीज़ नहीं होने वाली. इसके साथ दो बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर उतरेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2025 का अगस्त महीना इन बड़ी के क्लैश का गवाह बनेगा.

वार 2 यह एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म YRF SPY यूनिवर्स का हिस्सा है। यह फिल्म 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का सिक्वल है। इस फिल्म ने मुख्य भूमिकाओ में ऋतिक रोशन JR NTR , क्यारा आडवाणी है।

Maddock Films Universe 8 Upcoming Movies


Lahore 1947

War 2 Collie Lahore 1947 Movie Release Date

लाहौर 1947′ भारत के स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म है. इसे 15 अगस्त वाले हफ्ते में ही रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स जल्द ही बहुत मैसिव तरीके से इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.” आमिर खान और सनी देओल राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 के लिए तैयार हैं। विभाजन के समय के बारे में फिल्म, राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित यह फिल्म अपने महत्वाकांक्षी ट्रेन अनुक्रम के लिए जानी जाती है, जिसे युद्ध पर कंट्रोल करना है। सनी देओल की इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय इंतजार है


Coolie

War 2 Collie Lahore 1947 Movie Release Date

रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ भी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी पिक्चर को स्वतंत्रता दिवस के टाइम पर ही रिलीज़ करने की प्लानिंग की है. रजनीकांत की ‘कुली’ में भी आमिर खान का स्पेशल कैमियो है. वो छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल निभाने वाले हैं. अब सारी ही फिल्मों की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.

कुली एक आगामी भारतीय तमिल-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है । जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसका निर्माण कलानिथी मारन की सन पिक्चर्स ने किया है। फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी हैं।

Highest Grossing Malyalam Movie in Hindi 2024

अमीर खान से क्या है कनेक्शन

कमाल की बात ये है कि दोनों ही फिल्मों से आमिर खान का खास कनेक्शन है. ‘लाहौर 1947’ तो आमिर ने प्रोड्यूस की है. डायरेक्टर हैं राजकुमार संतोषी.वही कुली में अमीर खान एक विशेष भूमिका में नजर आने वाले है।

Join Whatsapp Channel

One thought on “इस अगस्त होगा महायुद्ध एक नहीं तीन योद्धा भिड़ेंगे आपस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *