Movies with Unique Concept

Movies with Unique Concept

अगर आप एकदम हटकर रियल्टी से जुड़कर कुछ अलग देखना चाहते है जो आपने कभी सोचा न हो तो यह आपके लिए बेस्ट मूवी है। अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते है जो सोचने पर मजबूर कर दे तो आ जाइए आज करते है आपको मजबूर सोचने पर

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Indian Movies with Unique Concept सीरीज की कुछ फिल्में

Movies with Unique Concept

1- Manjumell boys

Movies with Unique Concept

एक सच्ची घटना से प्रेरित यह फिल्म आपको अन्दर तक हिला देगी यह फिल्म आपको अंत तक खुद से जोड़े रहेगी इस फिल्म में हर सेकंड आपको रियल्टी दिखेगी । यह फिल्म गुड़ा की गुफाओं में हुए हादसे से प्रेरित है। मंजुम्मेल बॉयज़ 2024 की भारतीय मलयालम भाषा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो चिदंबरम द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन जैसे कलाकार शामिल हैं।

यह गुना गुफाओं में हुए हादसे पर आधारित है फिल्म कोच्चि के मंजुम्मेल नामक एक छोटे से इलाके के दोस्तों के एक समूह पर आधारित है, जो कोडाइकनाल में छुट्टियां मनाने का फैसला करते हैं, जो तब प्रभावित होता है जब उनमें से एक गुना गुफाओं में फंस जाता है। 20करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 242 करोड़ का बिजनेस किया था । आप सोच सकते है फिल्म कितनी तगड़ी होगी। इस फिल्म को 96% गूगल यूजर्स ने पसंद किया है यह आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

2- Mukundan Unni Associates

Movies with Unique Concept

मुकुंदएन यूएनी एसोसिएट्स 2022 की भारतीय मलयालम भाषा है ब्लैक कॉमेडी फिल्म क्राइम फिल्म है। 90% गूगल यूजर्स ने पसंद की और IMDb रेटिंग 7.9/10 है। इस फिल्म का कांसेप्ट जरा हटके के है। कॉमेडी के साथ लीगल ड्रामा का गजब का तड़का है। आपको यह फिल्म अच्छी लगेगी । इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते है। इसमें हीरो को साइको कहे य बेरहम ये आप देख कर डिसाइड करना।

Powerful Action South Indian Movies Dubbed in Hindi 2024

3- Oka kshanam

अगर आप एकदम हटकर रियल्टी से जुड़कर कुछ अलग देखना चाहते है जो आपने कभी सोचा न हो तो यह आपके लिए बेस्ट मूवी है। इसमें पास्ट को लेकर इतना अच्छा कांसेप्ट है कि आपको लगेगा मेरे साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा है। यह आपको यूट्यूब के पेन मूवीज चैनल पर शूरवीर 2 के नाम से मिल जाएगी। यह हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है।

ओक्का क्षणम ( अनुवाद।  एक सेकंड ) 2017 की एक भारतीय तेलुगु -भाषा की विज्ञान कथा एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अल्लू सिरीश , सुरभि , श्रीनिवास अवसारला और सीरत कपूर हैं । फिल्म समानांतर जीवन की अवधारणा की पड़ताल करती है, जहां नायक अपने भाग्य, किस्मत और समय के खिलाफ लड़ता है। फिल्म को हिंदी में शूरवीर 2 और मलयालम में पैरेलल क्राइम के रूप में डब करके रिलीज़ किया गया ।

4- Tumbad

Movies with Unique Concept

तुम्बाड एक 2018 भारतीय हिंदी – भाषी पीरियड हॉरर फिल्म है, जो राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित है । विनायक राव के रूप में मुख्य भूमिका में सोहम शाह अभिनीत, यह फिल्म 20 वीं सदी के ब्रिटिश भारत के गांव तुम्बाड में छिपे खजाने की खोज की कहानी है। इस फिल्म को 95% गूगल यूजर्स द्वारा पसंद किया गया है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.2/10 है।इस फिल्म की कहानी इतनी गजब की है कि आपको यह बहुत पसंद आएगी। यह आपको अमेजन प्राइम पर हिंदी में देखने को मिलेगी। फिल्म के क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि फिल्म 2018 में इतनी पसंद की गई थी कि इसे 2024 में फिर से सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था।

वैसे ये सारी फिल्में मैने खुद देखी है इसीलिए आपको रिकमेंड कर रहा हु अगर आपको ये Movies with Unique Concept फिल्में पसंद आए तो बताना आपके लिए फिर कुछ ऐसा ही यूनिक फिल्म लेकर आऊंगा । कमेंट जरूर करना । पूरे भारतीय सिनेमा से ये फिल्में खोज कर लाया हूं आपके लिए ।

Join Whatsapp Channel

Most Awaited Upcoming Indian Movies

One thought on “Movies with Unique Concept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *