Most Awaited Upcoming Indian Movies January Part 2

Most Awaited Upcoming Indian Movies January Part 2

जनवरी 2025 में ढेर सारी एक्शन थ्रिलर कॉमेडी हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली है इनमें से कई फिल्मों का आप कब से वेट कर रहे होंगे आज हम आपको लिस्ट में बताएंगे कौन सी फिल्म कब और कहा रिलीज होगी। Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025 इस लिस्ट का एक पार्ट पहले ही आ चुका है उस लिस्ट को भी जरूर देखे तो चलिए शुरू करते है। Click Here For Part 1

Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025

1- Devaa

Most Awaited Upcoming Indian Movies January Part 2देवा एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है। फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा किया गया है।यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रूपये है।

2. Aghathiyaa Angels Vs Devil

Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित, वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी है फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना के साथ एक्शन किंग अर्जुन सरजा नजर आयेंगे. फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिस दिन शाहिद कपूर की देवा भी बड़े पर्दे पर आएगी.अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.यह फिल्म हॉरर के साथ साथ कॉमेडी का भी तगड़ा डोज देगी। अब तक टीजर तो आप लोग देख ही चुके होंगे नहीं देखा तो अभी whstsapp channel join कीजिए और देखिए।अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्मों को देखना पसंद करते है तो आपके लिए एक लिस्ट और है जो ऑलरेडी रिलीज हो चुकी है देख डालिए हॉरर का एक अपर लेवल डोज मिलेगा आपको

Horror Comedy Hindi Dubbed Movies 2024

3. Baddas Ravikumar

Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म Badass Ravi Kumar के ट्रेलर लॉन्च डेट भी सामने आ गई है, उनकी फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अपोजिट प्रभु देवा नजर आएंगे, प्रभु देवा फिल्म में विलेन बनें हुए हैं, यानी कि फिल्म में दोनों का जबरदस्त आमना सामना होगा। हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा की फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

4. Azaad

Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025आज़ाद 1920 के दशक के भारत में सेट की गई एक आगामी फिल्म है, जिसे RSVP और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा हैं। एक युवा (अमन देवगन) आज़ाद नामक एक उत्साही घोड़े में एक आत्मीय आत्मा की खोज करता है। जैसे-जैसे उनके जीवन विद्रोह और अत्याचार की पृष्ठभूमि में आपस में जुड़ते हैं, राजसी घोड़े आज़ाद की आत्मा की खोज, साहस की यात्रा में बदल जाती है। यह फिल्म पूरी तरह से अमन देवगन के लिए बनाई गई है अब देखना यह होगा कि अजय देवगन इस अमन देवगन की फिल्म में क्या जादू दिखा पाते है। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।Most Awaited Upcoming Indian Movies January 2025इस लिस्ट के पार्ट वन की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर होने वाली है तो उन फिल्मों को देखना न

Part 1- Most Awaited Upcoming Movie January 2025 Hindi

Join Whatsapp Channel

Aghathiyaahttps://youtu.be/upCCr3_n28M?si=QcisQAyjbhx3tloy

One thought on “Most Awaited Upcoming Indian Movies January Part 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *