Welcome To Maddock Universe Films: मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स ने की आठ फिल्मों के रिलीज डेट का एलान Maddock Films Univers 8 Upcoming Movies
2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है। ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्में देने के साथ मैडॉक फिल्म्स ने खुद को अच्छी कहानी के पावरहाउस के रूप में स्थापित किया है। इस अभूतपूर्व सफलता के आधार पर मैडॉक फिल्म्स ने अब आगामी फिल्मों की एक घोषणा की है, जिसमें हॉरर-कॉमेडी सुपरहीरो यूनिवर्स की सभी फिल्मों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया गया है।
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की लिस्ट जारी
Maddock Films Universe 8 Upcoming Movies
मैडॉक फिल्म्स ने आठ फिल्मों के साथ हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए अपनी लिस्ट का अनावरण किया, जो 2025 से 2028 तक रिलीज होंगी। इसमें उनकी पिछली पसंदीदा फिल्मों की अगली किस्तें और साथ ही कुछ नई फिल्में भी शामिल हैं। ये फिल्में फिर एक अंतिम लड़ाई में समाप्त होंगी। इस सूची में भेड़िया 2, स्त्री 3 और महा मुंजा जैसी कई फिल्में शामिल हैं। मैडॉक फिल्म्स एक ऐसा यूनिवर्स तैयार कर रहे है जो मार्वल यूनिवर्स जैसा होगा। इस यूनिवर्स की लास्ट फिल्म अंतिम महायुद्ध होगी।
अगले चार साल तक मिलेगा मनोरंजन का डोज
फिल्में रिलीज डेट
- थामा
- शक्ति शालिनी 31 दिसंबर, 2025
- भेड़िया 2 14 अगस्त, 2026
- चामुंडा 4 दिसंबर, 2026
- स्त्री 3 13 अगस्त, 2027
- महा मुंजा 24 दिसंबर, 2027
- पहला महायुद्ध 11 अगस्त, 2028
- दूसरा महायुद्ध 17 अक्तूबर 2028
इन फिल्मों के टीजर ट्रेलर्स देखने के लिए अभी ज्वाइन करे Whatsapp Channel
Maddock Films के सीईओ दिनेश विजन ने एक बयान में कहा, ‘मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और मनोरंजन करना रहा है। हमने ऐसे आकर्षक किरदार गढ़े हैं, जो दर्शकों को पसंद आते हैं, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर आधारित हैं। इस गहरे जुड़ाव ने हमारी कहानियों को न केवल भरोसेमंद बनाया है, बल्कि सार्थक भी बनाया है। साथ ही एक भावुक और समर्पित प्रशंसक आधार के साथ हम अब कुछ और भी बड़ा करने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं। एक सिनेमेटिक यूनिवर्स, जो अविस्मरणीय पात्रों और उनकी कहानियों को पहले की तरह जीवंत करता है। हम दर्शकों को 2028 और उससे आगे की इस यात्रा पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।
1. Thama
मैडॉक फिल्म्स बैनर तले बन रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंडाना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे यह फिल्म दिवाली 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी वैंपायर पर केन्द्रित होगी। थामा 2025 की हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जो मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा होगी। एक इतिहासकार, विजय नगर में पिशाचों की रहस्यमयी किंवदंतियों के बारे में सुराग खोजने के लिए पुरानी पांडुलिपियों की छानबीन करता है।
Maddock Films Universe 8 Upcoming Movies
2. Shakti Shalini
दिवाली के बाद नए साल पर मेकर्स ने धमाल मचाने का प्लान बना लिया है. उनकी फिल्म शक्ति शालिनी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
3. Bhediya 2
वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया हिट साबित हुई थी. अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. भेड़िया 2 साल 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी. वरुण धवन का फिल्म में कैसा रूप देखने को मिलेगा ये देखना मजेदार होगा.
4. Chamunda
भेड़िया 2 के बाद मैडॉक फिल्म्स फैंस के लिए चामुंडा लेकर आ रहे हैं. चामुंडा सिनेमाघरों पर 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी. ये फिल्म हॉरर यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाने वाली है.
5. Stree 3
स्त्री 3 साल 2027 में 13 अगस्त के लिए शेड्यूल की गई है. 2024 में ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसकी कहानी, ह्यूमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी ने खास रोल प्ले किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन का कैमियो था वहीं तमन्ना भाटिया ने इसमें स्पेशल डांस किया था. अक्षय कुमार तो मैडॉक यूनिवर्स के थानोस है ।
6. Maha Munjya
साल 2024 में मुंज्या आई थी. मुंज्या सुपरहिट साबित हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा. महा मुंज्या सिनेमाघरों पर 24 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी.
7. Pehla Mahayudh
हॉरर यूनिवर्स में अब फैंस को महायुद्ध भी देखने को मिलने वाला है. पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को रिलीज होगा.
8. Dusra महायुद्ध
उसके बाद उसी साल दूसरा महायुद्ध भी रिलीज की जाएगी. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.
जनवरी में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्में पार्ट 2
Maddock Films Universe 8 Upcoming Movies
इन सारी फिल्मों को हिंदी में बनाया जाएगा साथ ही इन सबको पेन इंडिया डब्ड करके रिलीज किया जाएगा तमिल, तेलगु ,कन्नड़, मलयालम भाषाओं में। अभी और ज्यादा जानकारी मैडॉक फिल्म्स ने दी नहीं है प्रोजेक्ट बड़ा है starcast भी सोच समझकर करना होगा । लेट्स वेट फॉर इट
साउथ इंडियन हॉरर कॉमेडी मूवी लिस्ट हिंदी डब्
One thought on “Maddock Films Universe 8 Upcoming Movies”