Horror Comedy Hindi Dubbed Movies 2024 दोस्तों आपको इस लिस्ट में 2024 की हॉरर कॉमेडी मूवीज के बारे में बताऊंगा जो ब्लॉकबस्टर रही है। उम्मीद है आपने ये सब देखी होंगी नहीं देखी हैं तो देख लीजिए ऐसा डबल डोज हॉरर का मजा आ जाएगा आपको।
1. Demonte Colony 2
डेमोंटे कॉलोनी 2 ( डेमोंटे कॉलोनी II: वेंजेंस ऑफ़ द अनहोली ) 2024 की भारतीय तमिल भाषा की अलौकिक हॉरर थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन आर. अजय ज्ञानमुथु ने किया है । डेमोंटे कॉलोनी (2015) की अगली कड़ी में, अरुलनिथी ने मुख्य भूमिका के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाया है, साथ ही प्रिया भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, त्सेरिंग दोरजी, अरुण पांडियन, मीनाक्षी गोविंदराजन और सरजानो खालिद सहायक भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म को आप जी सिनेमा पर देख सकते है है ।
रिलीज डेट 15 अगस्त 2024
2. Brahmayugam
ब्रमायुगम (पागलपन का युग) 2024 की भारतीय मलयालम भाषा की पीरियड लोक हॉरर और थ्रिलर फिल्म है, जिसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है । इस फिल्म में ममूटी, अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन मुख्य भूमिका में हैं। इसमें केरल के पवित्र रहस्य, मिथक और लोककथाओं के तत्व शामिल हैं। यह फिल्म ब्लैक एंड वाइट फॉर्मेट में बनी है। यह फरवरी 2024 में रिलीज हुई थी । 27 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म को आप जी सिनेमा पर देख सकते है है ।
3. Aranmanai 4
अरनमनई 4 ( पैलेस 4) सुंदर सी द्वारा निर्देशित 2024 की भारतीय तमिल भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है। फिल्म में सुंदर मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह अरनमनई फिल्म श्रृंखला की चौथी किस्त है। फिल्म को तेलुगु में आंशिक रूप से फिर से शूट किया गया था, जिसमें क्रमशः योगी बाबू की जगह वेनेला किशोर ने काम किया था। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी। इसमें हॉरर का एक अनोखा अंदाज था । इसे आप जियो सिनेमा या हॉटस्टार पर देख सकते है।
4. Stree 2
स्त्री 2: सरकटे का आतंक हिन्दी-भाषा की भारतीय हास्य-डरावनी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन अमर कौशिक द्वारा किया गया है। फ़िल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही इसमें वरुण धवन व तमन्ना भाटिया भी विशेष भूमिका में दिखाए गए हैं।यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है और स्त्री (2018) की अगली कड़ी है। यह फ़िल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसने स्त्री मूवी देखी होगी उसे पता होगा यह कितनी जबरदस्त मूवी है तगड़े से हॉरर और कॉमेडी का मिक्सअप है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 870 करोड़ की कमाई करी थी। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है।
Horror Comedy Hindi Dubbed Movies 2024
5. Munjya
मुंज्या 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसमें शर्वरी, अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह ने अभिनय किया है। मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की तीसरी किस्त है और भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित मुंज्या की कथा पर केंद्रित है। इसका बजट 30 करोड़ का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ की कमाई की थी। इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते है।
6. Bhool bhulaiya 3
भूल भुलैया 3 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की एक कॉमेडी हॉरर फ़िल्म है, जो अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित है। यह भूल भुलैया (2007) और भूल भुलैया 2 (2022) के बाद इसी नाम की फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के रूप में बनी है। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं, और यह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सेट की गई है। बजट 150 करोड़ का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 412 करोड़ की कमाई की थी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
आपको इस लिस्ट की कौन सी मूवी नहीं देखी है आपको मूवी कहीं न मिले तो कमेंट कीजिए हम आपको उपलब्ध कराएंगे Horror Comedy Hindi Dubbed Movies 2024
Join Whatsapp Channel
Most Awaited Upcoming Movie January 2025 Hindi
Happy New Year 2025
One thought on “Horror Comedy Hindi Dubbed Movies 2024”