वैसे तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जानी जाती है। इस इंडस्ट्री की कहानी डायरेक्शन प्रजेंटेशन सब एक अलग लेवल का होता है आप सब जानते है। हर एक फिल्म चाहे अब्राहम ऑज़लर हो या दृश्यम सीरीज । इस फिल्म इंडस्ट्री ने साल 2024 में 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है जो एक से बढ़कर एक है।
1. Manjumell Boys
‘मंजुम्मेल बॉयज’ मलयालम भाषा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो चिदंबरम द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिली। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह विश्व भर में 242 करोड़ रुपये रहा। इसे हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते है। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। Highest Grossing Malyalam Movie in Hindi 2024
2.AaduJeevitham – The Goat Life
मार्च 2024 में मलयालम फिल्म ‘आदु जीविथम’ रिलीज हुई। यह एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है। पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 156.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
Highest Grossing Malyalam Movie in Hindi 2024
3. Aavesham
मलयालम भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘आवेशम’ को काफी पसंद किया। जीतू माधवन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में फहद फाजिल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को समीक्षकों की और दर्शकों की सराहना प्राप्त हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसने विश्व भर में कुल 154.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसे हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते है। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
4. Premalu
प्रेमलु’ मलयालम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म और २०२४ की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसने 136.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि इसका बजट मात्र 3 करोड़ था। इसे हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते है। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
5. ARM
अजयंते रंदम मोशनम’ टोविनो थॉमस की फंतासी फिल्म है,जो सितंबर 2024 में रिलीज हुई। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 101.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसे हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते है। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
highest Grossing Malyalam Movie All Time
वैसे तो इस लिस्ट की हर एक मूवी जानदार है पर फिर में पहली तीन फिल्मों को देखने के लिए रिकमेंड करूंगा पहली मूवी सबसे जबरदस्त है देखने के बाद लगेगा क्या देख लिया ये।